Posts

Showing posts from January, 2021

विधायक क्रिकेट ट्राफी स्पर्धा संपन्न

Image
गंधवानी - जहेड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में  फाइनल  मुकाबले में प्रथम पुरस्कार हमारे छेत्रिय विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय उमंग जी सिंघार जी की ओर से 31000 रु व द्वितीय पुरुस्कार 15000रु जनपद अध्यक्ष कमला जी धारवे  तृतीय पुरुस्कार महेंद्र जी कन्नौज 5500 रु वितरित किये  फाइनल मुकाबले में कोसदना टीम ने जहेड़ी को हराकर प्रथम स्थान पर रहे जहेड़ी द्वितीय स्थान पर व मनावर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया  माननीय विधायक जी की ओर से किसान कांग्रेस अध्यक्ष आशिक जी खान  जनपद अध्यक्ष कमला जी धारवे  महेश जोशी प्रभु डामोर पूर्व सरपंच कालू जी दीपक धारवे जी लखन काग जी राकेश भायल जी उपस्तिथ रहे

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने किया काबरा आईस एंड कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण

Image
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने किया काबरा आईस एंड कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण      धार 31 जनवरी 2021/  प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले दिग्ठान में बने काबरा आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहां की यह प्रसन्नता का बात है कि इस क्षेत्र में इस यूनिट का संचालन हो रहा है । जिसमें मटर व अन्य उत्पादन को रखने के लिए अच्छी व्यवस्था है, जो इस क्षेत्र के किसानों को मिली है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां कच्चे उत्पादन का प्रसंस्करण होगा।  हर उत्पादन की प्रोसेसिंग यूनिट हर जिले में स्थापित की जाएगी । जब किसानों को अधिक उत्पादन हो जाने से बाजार में उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है, इसके लिए अब प्रदेश के किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे, जहां कृषक अपने उत्पादन को स्टोर कर उचित मूल्य मिलने पर विक्रय कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने तय किया है क...

दुष्कर्म के प्रकरण में लम्बे समय से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी कोगिरफ्तार करने मे थाना गंधवानी को मिली महत्वपुर्ण सफलता।

Image
दुष्कर्म के प्रकरण में लम्बे समय से फरार 5000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना गंधवानी को मिली महत्वपुर्ण सफलता। 1. घटना दिनांक को ग्राम बिल्दरी की रहने वाली नाबालिक अपहर्ता को आरोपी बाटिया पिता वालसिंह भिलाला का अपने साथी अर्जुन, नाहरसिंह, गजेन्द्र व अनसिंह के साथ मिलकर अपहरण कर ले गया था व आरोपी बाटिया ने पिडिता के साथ दुष्कर्म किया था। 2. घटना दिनांक से ही आरोपी बाटिया अपने चारो साथियो के साथ फरार था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा आरोपीयो की धडपकड हेतू ईनाम उद्घोषित किया गया था। घटना का संक्षिप्त विवरण घटना दिनांक को पिडिता अपने घर से खेत पर बकरी चराने गयी थी गाँव का बाटिया आया और फरियादिया का जबरदस्ती हाथ पकड़कर फुलसिंह के खेत मे ले गया जहाँ पिडिता की मर्जी के विरुद्ध दुष्कर्म किया व पिडिता को बोला की घर जाकर किसी को मत बताना नहीं तो जान से मार दूंगा तो पिडिता ने डर के कारण घटना किसी को नहीं बतायी फिर दिनांक 25.06.2020 पिडिता अपने घर से अकेली खेत मे काम करने गयी थी तो सुबह करीबन 11 बजे अपने खेत मे काम कर रही थी तभी बाटिया व उसके साथी अर्जुन, नहारसिंह, गज...

कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए वालेंटियर का किया गया सम्मान

Image
कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए वालेंटियर का किया गया सम्मान       गंधवानी।  वैश्विक कोरोना महामारी में जनसेवा के उद्देश्य को लेकर जनअभियान परिषद के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा को तथ्य को चरितार्थ करते हुए संकटकाल में भीड़ को नियंत्रित करते हुए निस्वार्थ भाव से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया लाँक डाउन के समय पूरे समय बैंको एवं कियोस्क सेंटर पर भारी भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाइजर का पालन करवाया गया एवं कोरोना महामारी की ग्रामीणजनों को समझाईश दी गई,कोरोना के समय जब सभी को घरों में रहने की सलाह दी जा रह थी उस समय जनअभियान परिषद ने कोरोना वालेंटियर की जिम्मेदारी दी गई      एवं मानव सेवा में उत्कृष्ट कार्य किए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशासन अनुविभागीय अधिकारी मनावर के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालेंटियर को तहसीलदार सुनील जी करवरे,जिला पंचायत सदस्य करण जी रावत,जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय दयाराम जी मुवेल के हाथों से  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित वालेंटियर राकेश जी मोटसरा, कृष...

मोटर साईकिल चोरी कर अवैध शराब का अवैध परिवहन करने वालो पर शिकंजा

Image
मोटर साईकिल चोरी कर अवैध शराब का अवैध परिवहन करने वालो पर शिकंजा गंधवानी /दो शातिर मोटर साईकिल चोर, चोरी की हुई दो महंगी अपाचे मोटर साईकिलों से अवैध शराब 140 (70+70) लीटर का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार | (1). माह जनवरी 2021 में थाना गंधवानी में चोरी हुई 7 मोटर साईकिलों मे से 4 मोटर साईकिले बरामद करने मे थाना गंधवानी पुलिस को मिली विशिष्ट सफलता। (2), दिनांक 23.01.21 को बलवारी मंदिर गंधवानी से थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 49/21 धारा 379 भादवि मे चोरी गई सवा लाख रुपये किमती अपाचे मोटर साईकिल क्र MP 09 XB 1017 को शातिर चोर लोकेश पिता रकसिंह भील उम्र 20 साल निवासी बोरडाबरा के मय अवैध शराब 70 लीटर सहित बरामद करने मे मिली महत्वपूर्ण सफलता। (3). दिनांक 30.12.20 को थाना बगदून (पिथमपुर) क्षेत्र के अप क्र 15/21 धारा 379 भादवि में चोरी गई सवा लाख रुपये किमती अपाचे मोटर साईकिल क्र MP 09 W0616 को शातिर चोर करण पिता मडिया जाति भील उम्र 25 साल निवासी कस्थली थाना मनावर के मय अवैध शराब 70 लीटर सहित बरामद करने मे मिली महत्वपूर्ण सफलता। (4). आरोपी गण तेज रेसिंग महंगी मोटर साईकिले चुराकर उनका इस्तेमाल अवैध ...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज आदिम जाति समिति राजपुर में ध्वजारोहण प्रबंधक सीताराम मोगरे द्वारा कृषकों के साथ उनकी उपस्थिति में किया गया किसान साथियों में गुड्डूराम कुशवाह आदि साथी सम्मिलित रहे

Image
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज आदिम जाति समिति राजपुर में ध्वजारोहण प्रबंधक सीताराम मोगरे द्वारा कृषकों के साथ उनकी उपस्थिति में किया गया किसान साथियों में गुड्डूराम कुशवाह आदि साथी सम्मिलित रहे 

गंधवानी स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया झंडा वंदन

Image
गंधवानी स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया झंडा वंदन 

थाना गंधवानी द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, मोटर साईकिल चोरी के आरोपीयों की गिरफ्तारी

Image
थाना गंधवानी द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, मोटर साईकिल चोरी के आरोपीयों की गिरफ्तारी शातिर मोटर साईकिल चोर स्वप्नील मय चोरी की मोटर साईकिल, खानपुर हत्याकाण्ड के आरोपी पवन एंव खोजाकुँआ निवासी केलसिंह भिलाला की हत्या के प्रयास के आरोपी सखाराम को गंधवानी पुलिस ने पृथक-पृथक किया गिरफ्तार। 1. ग्राम खानपुरा मे दिनांक 09.01.21 को आरोपीयो ने एकमत होकर फालिया, लकडी, पत्थर से जान से मारने की नियत से सचिव शेरसिंह व उसके भाई मेरसिंह पर हमला कर सहायक सचिव शेरसिंह को गंभीर घायल कर मेरसिंह की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके कुल 15 आरोपीयो मे से अबतक कुल 10 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके है। 2. हत्याकाण्ड के दसवें आरोपी के रुप में कल दिनांक 23.01.21 को कल्याण ढाबे के सामने जिराबाद से आरोपी पवन पिता जयराम उम्र 30 साल निवासी खानपुरा को थाना गंधवानी टीम द्वारा दबिश देकर पकडा एंव आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरफ जप्त । 3. थाना गंधवानी के एक अन्य अपराध क्र 42/20 धारा 307 भादवि में खोजाकुंआ के केलसिंह पिता रेवसिंह बामनिया को जान से' मारने की नियत से फालिया मारकर मरणासन्न करने वाले आरोपी सखराम पिता मालसिंह...

इंदौर संभाग के संयुक्त सचिव बने पं श्री नन्दन शर्मा श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश

Image
इंदौर संभाग के संयुक्त सचिव बने पं श्री नन्दन शर्मा श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश* *भोपाल गंधवानी . श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा राजकुमार मालवी की सहमति से धार जिला अध्यक्ष अशोक पँवार की इंदौर संभाग के अध्यक्ष श्री मनीष छाबड़ा की अनुशंसा पर इंदौर संभाग के संयुक्त सचिव पं श्री नन्दन शर्मा को नियुक्त किया हे इससे प्रदेश पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं* *यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया* ने उक्त जानकारी दी* 🌺🌺🌺🌺🌺🌺

*गंधवानी के पत्रकार पुष्पेन्द्र पांडे. श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के बने प्रदेश सचिव*

Image
*गंधवानी के पत्रकार पुष्पेन्द्र पांडे. श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के बने प्रदेश सचिव*        *भोपाल धार. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा राजकुमार मालवी की सहमति से धार जिला अध्यक्ष  अशोक पँवार की इंदौर संभाग के अध्यक्ष  श्री मनीष छाबड़ा की अनुशंसा पर पुष्पेन्द्र पांडे..पत्रकार गंधवानी  को प्रदेश सचिव. नियुक्त किया हे इससे प्रदेश के पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं*  *यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया* ने उक्त जानकारी दी* 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

राजकुमार मालवी बने प्रदेश उपाध्यक्ष,श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश

Image
राजकुमार मालवी बने प्रदेश उपाध्यक्ष,श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश        भोपाल धार. प्रदेश *श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से धार जिला अध्यक्ष  अशोक पँवार एवं  इंदौर संभाग के अध्यक्ष  मनीष छाबड़ा की  अनुशंसा पर राजकुमार मालवी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति किये गय है इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं  यह जानकारी *श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक *श्री प्रवीण धनोतिया* ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

अपनी ऊंचाई से भी लंबे पौधे देख कलेक्टर बोले वेल्डनबरमंडल में मनरेगा के तहत हुए प्लांटेशन और जन सहयोग से संचालित गौशाला देखने पहुंचे थे कलेक्टर

Image
अपनी ऊंचाई से भी लंबे पौधे देख कलेक्टर बोले वेल्डन बरमंडल में मनरेगा के तहत हुए प्लांटेशन और जन सहयोग से संचालित गौशाला देखने पहुंचे थे कलेक्टर      धार 22 जनवरी 2021/ बरमण्डल में मनरेगा के तहत पिछले साल तीन हजार के लगभग पौधे लगाए गए थे जिसमें से 85% पौधे जीवित हैं, इन पौधों की हाइट आदमकद से ऊपर हो चुकी है। अपनी ऊंचाई से भी लंबे पौधे देख कलेक्टर आलोक कुमार सिंह बोले वेल्डन। बरमंडल में मनरेगा के तहत हुए प्लांटेशन और जन सहयोग से संचालित गौशाला देखने पहुंचे थे कलेक्टर श्री सिंह। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सन्तोष वर्मा साथ मौजूद थे।      कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सरदारपुर का यह दौरा बहुत दिन से नियत था बार-बार टला जा रहा था। आज हम लोगो ने पूरी टीम के साथ यहाॅ का भ्रमण किया है। ग्राम वासियों ने मिलकर पहले से गायो के लिए अच्छी स्कीम बनाई है और सेवा कर रहे है। यहा बड़ी संख्या में  गौमाता पहले से है। मुख्यमंत्री जी का मानना है कि गायों की  उपलब्ध के मद्देनजर गौशाला बनाई जाए। इसको देखते हुए हम पूरे जिले में लगभग 70 गौशालाऐ...

कोरोना के बाद उम्मीदों के साथ आए देशभर* *के षिल्पकार और बुनकर**मिलन महल में 10 दिवसीय कारीगरी शिल्प प्रदर्शनी का षुभारंभ*

Image
कोरोना के बाद उम्मीदों के साथ आए देशभर*  *के षिल्पकार और बुनकर* *मिलन महल में 10 दिवसीय कारीगरी शिल्प प्रदर्शनी का षुभारंभ*  *धार 22 जनवरी 2021* । हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की 10 दिवसीय प्रदर्शनी कारीगरी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों के शिल्पकार अपनी नायाब कलाकृतियों को लेकर आए हैं। कलाकारों ने खास कलाकृतियां तैयार की है। कारोना काल के बाद ये षिल्पकार बडी उम्मीद के साथ प्रदर्षनी में आए है।  आयोजक अनंत जीवन सेवा एवं शोध समिति के सुजात खान ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते सभी के रोजगार बंद के चलते आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इसका सीधा असर हाथों से षिल्प बनाने वाले कारीगरों के जीवन पर भी पडा है। आर्थिक संकट से जुझते इन लोगों को विपणन के लिए उचित मंच उपलब्ध कराने के मकसद से धार षहर में ये प्रदर्षनी आयोजित की गई है।  मिलन महल त्रिमूर्ति चैराहा धार में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिल्पी यूसुफ कुरैशी के कर कमलों द्वारा हुआ। इसमें 60 से अधिक स्टॉल्स पर शिल्पकारो ने अपने हुनर का प्रदर्शन कि...

राजगढ़ के जयदर्शन रावत ने बढ़ाया मान

Image
राजगढ़ के जयदर्शन रावत ने बढ़ाया मान सीएससी ओलंपियाड परीक्षा में हासिल किया राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) ओलंपियाड ई-गवर्नेंस एवं डिजिटल इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा में राजगढ़ जिला धार के मेधावी छात्र जयदर्शन रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार जीता।       जयदर्शन रावत को बायोलोजी ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक मिलने से लेपटॉप एवं फिजिक्स ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टेबलेट भी पुरस्कार स्वरूप सीएससी ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। पुरे भारत में कक्षा 12वीं...

गम्भीर अपराधों मे थाना गंधवानी को मिली सफलता

Image
गंभीर अपराधों के 6 आरोपी गिरफ्तार करने में थाना गंधवानी को मिली उल्लेखनीय सफलताएं दुष्कर्म के फरार आरोपी सहित ग्राम खानपुरा में सहायक सचिव शेरसिंह पर जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न करने एंव उसके भाई मेरसिंह की फालिया मारकर निर्मम हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा। 1. ग्राम खानपुरा मे दिनांक 09.01.21 को आरोपीयो ने एकमत होकर फालिया, लकडी, पत्थर से जान से मारने की नियत से सचिव शेरसिंह व उसके भाई मेरसिंह पर हमला कर सहायक सचिव शेरसिंह को गंभीर घायल कर मेरसिंह की निर्मम हत्या कर दी थी। 2. हत्याकाण्ड के मुख्य गिरफ्तारशुदा आरोपी खडकसिंह अन्य साथी सोहन, सुरेश, श्रीराम, चन्दर व मोहन उर्फ टिलू की गिरफ्तारी । कर पाँचो आरोपियो से अपराध मे प्रयुक्त लकड़ियाँ जप्त की। 3. हत्याकाण्ड के पाँचो आरोपी बाहर गाँव जाने के लिये यात्री प्रतिक्षालय बलवारी फाटा जिराबाद पर बस का इन्तजार कर रहे थे जिन्हे थाना गंधवानी टीम द्वारा दबिश देकर पकडा। हत्याकाण्ड में शामिल कुल 15 मे से 9 आरोपी गिरफ्तार शेष 6 आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। 4. थाना गंधवानी के अप क्र 309/20 धारा 376, 376(2)(n), 109, 506 भादवि, 3...

धार जिले में ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रषासन के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने सराहाहमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अपना विल पाॅवर स्ट्रांग रखे- श्री दरबार

Image
धार जिले में ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला प्रषासन के प्रयासों को मुख्यमंत्री ने सराहा हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए अपना विल पाॅवर स्ट्रांग रखे- श्री दरबार रोजगार उत्सव का आयोजन       धार 20 जनवरी 2021/   आत्मनिर्भर मध्य प्रदेष के अतर्गत जिला मुख्यालय स्थित पीजी काॅलेज के आडिटोरियम हाॅल में आयोजित रोजगार उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक नीना विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पष्चात अतिथियों द्वारा कन्या पूजन भी किया गया। विकासखंड बाग की रानी मकवाना से किया मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद      भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने विभिन्न जिलो के युवाओं एवं शीर्ष  नियोक्ताओं  से चर्चा की । इसी क्रम में उन्होने धार जिले की विकासखंड बाग की रानी मकवाना से सीधे संवाद किया । चर्चा के दौरान उन्होने रानी से पूछा की कैसे...

* माँ साध्वी ऋतंभरा ने श्रीराम समर्पण में सहयोग राशि 1 करोड़ का सहयोग दिया*

Image
*माँ साध्वी ऋतंभरा जी ने श्रीराम समर्पण में सहयोग राशि 1 करोड़ का सहयोग दिया*  देशभर से अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य मंदिर मैं स्वेच्छा से सहयोग राशि प्राप्त हो रही है, इसी कड़ी में आज साध्वी ने भी एक करोड़ सहयोग के रूप में दिए!!

*आदिम जाति कल्याण विभाग ने शिक्षकों को दिया नए वर्ष का तोहफा*

*आदिम जाति कल्याण विभाग ने शिक्षकों को दिया नए वर्ष का तोहफा* *293 शिक्षकों को मिला क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ* धार। आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपने विभाग के 293 शिक्षकों को क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ नये वर्ष में दिया है। आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न शालाओं में कार्यरत शिक्षक, अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को 12 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने पर 293 शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान तथा 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समयमान वेतनवृद्धि के आदेश जारी किये गए हैं।       आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त बृजेश चंद्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी किये गए आदेश में जिले के 257 सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक क्रमोन्नति से लाभान्वित हुए हैं। इसी प्रकार शिक्षकीय संवर्ग में 12, 24 औऱ 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कुल 36 कर्मचारियों को क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है।         सहायक आयुक्त पाण्डेय ने समस्त संकुल प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को नि...

डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से घायल पक्षी की तरह नीचे आ गिरे...

Image
🔸🪂डेढ़ सौ फीट की ऊंचाई से घायल पक्षी की तरह नीचे आ गिरे... *हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा,दो कीमौत* 🔸🪂खंडवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में आज शाम पायलट बालचंद दागी निवासी राजगढ़ और उसका साथी गजपाल सिंह राजपूत निवासी राजस्थान पैराग्लाइडिंग कर रहे थे ,इतने में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई पर उड़ान भर रहे पैराशूट से जोरदार आवाज आई एवं पाॕवर हैंग ग्लाइडर मशीन सहित जमीन पर आ गिरे, हादसे में दोनों की मौत होगई!!  🔸🪂इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर पर विकसित हनुवंतिया में दरअसल अभी जल महोत्सव चल रहा है ,जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल हो रहे हैं, यहां पर पैराग्लाइडिंग के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक का समय तय है तथा 1:30 मिनट की उड़ान के 1600 रु. शुल्क निर्धारित है, अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई, मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, प्रथम दृष्टया हादसे की मुख्य वजह पैराग्लाइडिंग मशीन को बिना रुके लगातार चलाना, सामने आया है, दोनों मृतक कंपनी के कर्मचारी हैं तथा 5 बजे बाद जैसे ही पर्यटकों का समय समाप्त हुआ, दोनों ने पैराग्लाइडिंग का मन बनाया तथा हादसा हो गया,अ...

राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा समारोह का पूर्णाहुति समारोह

Image
राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा समारोह का पूर्णाहुति समारोह ओंकारेश्वर मे राष्ट्र धर्म विजय पद यात्रा समारोह का पूर्णाहुति समारोह ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल पर आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम समारोह संत श्री नर्मदानन्द बाप जी महाराज के सानिध्य मे संपन्न होगा जिसमे राष्ट्र की कई परम विभूषित संत शिरोमणि आमंत्रित है कार्यक्रम का आयोजन सात दिवसीय रखा गया है इस कार्यक्रम मे सम्पूर्ण भारत वर्ष से  कई गुरु भक्तों की आने की संभावना है 

कलेक्टर ने दिया रणजीत क्लब की समस्त परिसम्पतियों एवं सरचनाओं को अधिग्रहित करने का आदेश

Image
कलेक्टर ने दिया रणजीत क्लब की समस्त परिसम्पतियों एवं सरचनाओं को अधिग्रहित करने का आदेश बड़वानी 20 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने लीज की शर्तो का उल्लंघन कर खेल गतिविधियों के अलावा बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के भोजनालय, दुकाने, बैडमिंटन हाल, आवास गृह, स्वीमिंग पुल, टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग करने पर रणजीत क्लब की समस्त परिसम्पतियों एवं सरंचनाओं एवं नजूल भूमि का अधिग्रहण कर दो दिनो में कब्जा लेने के आदेश लोक निर्माण विभाग एवं तहसीलदार बड़वानी को दिये है।  कलेक्टरेट से प्राप्त जानकारी अनुसार इसके साथ ही कलेक्टर ने रणजीत क्लब के अध्यक्ष को भी निर्देशित किया है कि वे वर्ष 2001 के पश्चात परिसम्पतियों, दुकानो आदि से प्राप्त आय शासन कोष में तत्काल जमा कराये। वहीं अगामी माह से इन दुकानों का मासिक किराया सीधे किरायेदारो के माध्यम से शासन पक्ष में जमा करवाना सुनिश्चित करें ।   उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़वानी के माध्यम से रणजीत क्लब की भूमि का सीमांकन, क्लब के अध्यक्ष/सचिव की उपस्थिति में कराया था। ...

*निसरपुर में अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा ट्रक एक व्यक्ति हुआ गंभीर घायल*

Image
*निसरपुर में अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा ट्रक एक व्यक्ति हुआ गंभीर घायल* कुक्षी- निसरपुर पुलिस चौकी के पास मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसा इस घटना में एक व्यक्ति घायल होने की खबर है वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर है

मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात डंपर से टकराने से हुई मौत*

*मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे  दो सगे भाइयों की अज्ञात  डंपर से टकराने से हुई मौत* कुक्षी-आज करीब 7:15 बजे अंबाडा में बाइक और अज्ञात डंपर की भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बड़गांव निवासी निलेश 14 वर्ष, रितेश 17 वर्ष, अपने घर बड़गांव से लौट रहे थे तभी सामने से आ रहे डंपर से टकराने से मौका स्थल पर एक युवक की मौत हो गई वही एक युवक को उपचार के लिए कुक्षी लाया जा रहा था तभी रास्ते में युवक ने अपना दम तोड़ दिया बताया जाता है घटना की जानकारी को लेकर थाना प्रभारी कमल गहलोत घटनास्थल पर पहुंचे वही घटनास्थल से अज्ञात डंपर वाहन मौका स्थल से फरार हो गया

गुरु गोबिंदसिंह जयंती

Image
【20 जनवरी】 : गुरु गोबिंदसिंह जयंती * *♦️सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की आज जयंती है. सिख समुदाय के लोग इस जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं. आज के दिन गुरुद्वारों में कीर्तन और गुरुवाणी का पाठ होता है. सिख समुदाय के लोग सुबह प्रभातफेरी निकालते हैं और लंगर का आयोजन किया जाता है. गुरुद्वारों में सेवा की जाती है. गुरुद्वारों के आस-पास खालसा पंथ की झांकियां निकाली जाती हैं. कई लोग घरों में कीर्तन भी करवाते हैं.* *♦️गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनका जीवन परोपकार और त्याग का जीता जागता उदाहरण है. गुरु गोविंद ने अपने अनुयायियों को मानवता को शांति, प्रेम, करुणा, एकता और समानता की पढ़ाई.* *♦️सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने ही साल 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. उनका जीवन अन्याय, अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा.* *♦️सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने ही साल 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. उनका जीवन अन्याय, अधर्म, अत्याचार और दमन के ख...

ब्रेकिंग -खरगोन की बुलेरो का गुजरात मे एक्सीडेंट।

Image
*ब्रेकिंग -खरगोन की बुलेरो का गुजरात मे एक्सीडेंट।* *अभी कुछ देर पहले खरगोन की इस बोलेरो वाहन नंबर mp09wd9143  का बोडेली से बड़ौदा रोड़ पर एक्सीडेंट हुआ है, एक परिवार के 4 लोग इसमे हताहत हुए। इनके परिजनों को ख़बर करने का आग्रह हैं। गाड़ी में सवार सभी जन बेहोश हैं। चंद्रशेखर जी भावसार जोकि भावसार टेलरिंग मैटेरियल के सप्लायर हैं और खरगोन में दुकान है इनका हादसा हुआ है जिसमें बच्चे और दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।*

धार व इन्दौर शहर के कुख्यात इनामी स्थाई वारंटी अनुराग तिवारी को पकड़ने में मिली सायबर क्राईम धार एवं थाना कोतवाली धार पुलिस को सफलता

Image
 धार व इन्दौर शहर के कुख्यात इनामी स्थाई वारंटी अनुराग तिवारी को पकड़ने में मिली सायबर क्राईम धार एवं थाना कोतवाली धार पुलिस को सफलता ।  आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर देशी कट्टा व 30 जिंदा कारतूस जप्त।  आरोपी पर थाना कोतवाली धार में 07 प्रकरण, थाना कुक्षी में 03 प्रकरण तथा इन्दौर जिलें के थाने सदरबाजार में 02 प्रकरण, थाना भंवरकुआ में 01 प्रकरण, छोटी ग्वालटोली में 01 प्रकरण कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध है।   धार जिलें को अपराध मुक्त रखने के उद्देश्य से लम्बे समय से विभिन्न थानों के अपराधों में फरार चल रहे स्थाई इनामी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिष्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी कोतवाली श्री कमल सिंह पंवार के साथ-साथ सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को आवष्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इसी तारतम्य में आज दिनांक 20.01.2021 को सायबर क्राईम धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को म...

*सिंघाना में भू माफिया एवं गुंडा तत्वों को लेकर प्रशासन ने की कार्यवाही*

Image
*सिंघाना में भू माफिया एवं गुंडा तत्वों को लेकर प्रशासन ने की कार्यवाही* *सिंघाना स्थित ढाबे पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर* सिंघाना प्रदेश में भू माफिया और गुंडा तत्व के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर में चल रही कार्रवाई के दौरान मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना में भी भू माफिया दीवान सिंह भाटिया एवं उनके पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई यहां सिंघाना कुक्षी मार्ग पिपली फाटे पर शासकीय जमीन पर 20 वर्ष पूर्व  कब्जा कर  ढाबा  निर्माण कर  ढाबा संचालित  किया जा रहा था जिसे प्रशासनिक अमले द्वारा धार जिला कलेक्टर के आदेश पर बुधवार सुबह 9:30 बजे के  ढाबे पर कार्रवाई करते हुए दीवान सिंह भाटिया एवं उनके परिवार द्वारा बनाई गई बिल्डिंग को दो जेसीबी मशीन और एक पोकलेन मशीन द्वारा तोड़ा गया बताया गया की दीवान सिंह भाटिया एवं उसके पुत्रों के खिलाफ कई अपराधिक केस दर्ज है साथ ही शासकीय जमीन पर 20वर्ष पूर्व  कब्जा कर  ढाबे का निर्माण किया गया  साथ ही अलग-अलग  थानों में भी इनके  खिलाफ अलग-अलग  केस दर्ज होना बताया गय...

मुख्यमंत्री ने की वर्चुअल तरीके से बड़वानी की जशोदाबाई से चर्चा

Image
मुख्यमंत्री ने की वर्चुअल तरीके से बड़वानी की जशोदाबाई से चर्चा बड़वानी 19 जनवरी 2021/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत प्रदेश के 10285 हितग्राहियों के खाते में 224.08 करोड़ रूपये की राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़वानी जिले के 339 हितग्राहियों के खाते में भी 758 लाख रूपये की राशि, उनके खाते में वितरित की । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योजना के तहत लाभान्वित  होने वाली बड़वानी की श्रीमती जशोदाबाई कुशवाह से भी वर्चुअल चर्चाकर उसे योजना से मिले लाभ के बारे में जाना।  मंगलवार को मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था नगर पालिका परिसर बड़वानी में की गई थी। जहाॅ पर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, योजना के तहत लाभान्वित हुये हितग्राहियो के साथ बैठकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा ।  कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने योजना के तहत 2 लाख की अनुग्रह सहायता राशि से लाभान्वित श्रीमती जशोदाबाई से भी चर्चा...

अंजड में आज दोपहर लगभग एक बजे क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर प्रथम नगारागमन पर जगह,-जगह स्वागत कियाया गया।

अंजड में आज दोपहर लगभग एक बजे क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर प्रथम नगारागमन पर जगह,-जगह स्वागत कियाया गया। स्वागत करने गए कुछ लोगो की जेब मेसे अज्ञात चोरों द्वारा पैसे निकाल लिए गए। नरेंद्र पाटीदार जो स्वास्थ विभाग में कार्यरत थे जो रिटायर्ड हो चुके है कि जेब से एक लाख रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए इसी तरह से पूर्व मण्डल अध्यक्ष भगत सिंह सोलंकी की जेब मेसे 19500 रुपये की राशि निकल गई तथा भाजपा नेता भरत यादव की जेब से 4500 रुपये की राशि निकल गई इसी तरह से कुछ अन्य लोगो की जेबो मेंसे भी नगद राशि निकल चुकी है। सभी पीड़ित थाने पहुचे है तथा रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।

गंधवानी में किया गया श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत दान

Image
गंधवानी में किया गया श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत दान गंधवानी-गंधवानी में आज श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए संपूर्ण नगर में निधि संग्रहण किया गया।जिसमें नगर के व्यपारियो, दुकानदारो, कारोबारियों ओर निवासियों से निधि समर्पण कराया गया। चलचित्र

भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को शून्य से शिखर पर पहुंचाने का कार्य करती है*

Image
*भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को शून्य से शिखर पर पहुंचाने का कार्य करती है* बड़वानी:- भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा नवीन कार्यकारिणी गठन के पश्चात आज खरगोन बड़वानी लोकसभा *सांसद गजेंद्र पटेल* को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर एवं लोकप्रिय *आदिवासी नेता जयदीप पटेल* को प्रदेश मंत्री, ऊर्जावान महिला नेत्री *संगीता सोनी* को प्रदेश मंत्री एवं आदिवासी नेता *कलसिंह भाबर* को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर के बाद  बड़वानी जिले में प्रथम आगमन में भारतीय जनता पार्टी जिला बड़वानी द्वारा धूमधाम से स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन के साथ-साथ अंजड़ नाका से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक भव्य एवं ऐतिहासिक जुलूस का आयोजन किया गया इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी जिला बड़वानी द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बड़वानी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन महिला संगठन युवा संगठन एवं समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया इस ऐतिहासि...

वन मंत्री ने विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का किया लोकार्पण।

Image
वन मंत्री ने विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का किया लोकार्पण। --- 20 उत्पाद विक्रय के लिये रहेंगे उपलब्ध भोपाल-वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विपणन प्रक्रिया अपनाये जाने से इन उत्पादों की पहुँच प्रदेश के सभी अंचलों के साथ अन्य प्रदेशों में होगी। वन मंत्री मंत्रालय में विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का लोकार्पण कर रहे थे। वन मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन विपणन की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अमेजान ऑनलाइन विपणन मंच पर 20 उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विंध्य हर्बल्स के उत्पादों के विक्रय केन्द्रों का जिला और ब्लॉक स्तर पर विस्तार किया जाना चाहिये। उन्होंने इसके लिये विभाग को स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिये। लघु वनोपज प्र-संस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र (एमएफपी पार्क) बरखेड़ा पठानी भोपाल के सीईओ श्री विवेक जैन ने बताया कि कुछ चुनिंदा उत्पाद च्यवनप्राश, शहद, इम्युनिटी बूस्टर किट, गिफ्ट पैक, अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय चूर्ण, सफेद मूसली चूर्ण, पौष्टिक चूर्ण और पीड़ाहारी तेल इत्यादि को ऑनलाइन विपणन मंच पर लाया ग...

श्री गुजराती रामी माली समाज म.प्र. वरिष्ठो का स्वागत एवं साख संस्था कैलेण्डर का विमोचन

Image
श्री गुजराती रामी माली समाज म.प्र. वरिष्ठो का स्वागत एवं साख संस्था कैलेण्डर का विमोचन     धार- श्री गुजराती रामी माली समाज म.प्र. के पूर्व निर्माण समिति अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल परमार का जन्मदिन बाहर से आये समाज के वरिष्ठों का स्वागत अभिनंदन कर मनाया गया।      इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रघुनाथ जाधव पूर्व अध्यक्ष, अतिथि श्री गेंदालाल टाकोलिया जीटी रामी माली साख संस्था अध्यक्ष, श्री यादवलाल चोहान पूर्व प्रदेष अध्यक्ष थे।      कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम एवं पितृ पुरूष महात्मा फुले के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर श्री राम स्तुती का गायन हुआ। पष्चात श्री परमार ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।      बाहर से पधारे समस्त समाज वरिष्ठो ने परमार का स्वागत सम्मान कर शाल श्रीफल, साफा बांधकर स्वागत अभिनंदन किया।      श्री गेंदालाल टाकोलिया जीटी संस्था अध्यक्ष एवं श्री राजेष हारोड संस्था उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में पुरे प्रदेष में साख संस्था खोलने का आहवान करते कहा कि हमारे समाज में छोटे-...

बड़वानी में हुई लव जिहाद की fir दर्ज

Image
बड़वानी में हुई लव जिहाद की fir दर्ज बड़वानी:  मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में लव जिहाद के खिलाफ शिवराज सरकार के नए धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 के तहत पहला मामला दर्ज किया गया। मामले में आरोप है कि युवक ने अपना धर्म छुपा कर युवती का शारीरिक शोषण किया और उस पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया। पुलिस शिकायत के बाद नए अध्यादेश के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। घटना क्योंकि पलसूद की है इसलिए पूरा मामला पुलिस थाने को दे दिया गया है अब आगे की कार्रवाई वहां की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बड़वानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पहचान छुपा कर एक दूसरे समाज की 22 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फसाया और शारीरिक सोशण किया। पीड़ित युवती के अनुसार, एक युवक जो अन्य समुदाय का है। उसने धर्म व पहचान की सब चीजें छुपाकर उसका शारीरिक शोषण किया रहा और जब युवती ने शादी करने की बात कही तो लड़के ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला और लालच भी दिया। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार बड़वानी कोतवाली थाने में एक युवती ने धर्म छिपाकर प्रेम जाल में फसाने और फिर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन क...

नवरंग मित्र मंडल गंधवानी के सदस्यों ने सेना दिवस मनाया, जिसमें भारतीय सेना के जवान मनोज गेहलोत का सम्मान किया।

Image
*नवरंग मित्र मंडल गंधवानी के सदस्यों ने सेना दिवस मनाया, जिसमें भारतीय सेना के जवान मनोज गेहलोत का सम्मान किया। भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर नवरंग मित्र मंडल गंधवानी  में मित्र मंडल के सदस्यों ने  सेना दिवस मनाया, जिसमें भारतीय सेना के जवान मनोज गेहलोत का सम्मान किया। मनोज गेहलोत जी ने नवरंग मित्र मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए यह बहोत गौरव की बात है कि आज भी देश के युवा हम राष्ट्रप्रेमी को आदर , सम्मान प्रदान करते है। नवरंग मित्र मंडल का बहुत आभार आज आपने देश के अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा किया है, मनोज गेहलोत जी के सम्मान में मित्र मंडल के सदस्य -  पियु  गुप्ता,स्नेहा गुप्ता राखी मित्तल उन्नति अग्रवाल खुशबू जैन अपेक्षा जैन  आशी व तन्नू पांडे रोहित राठौड़ ,वैभव राठौड़ ,बालकृष्ण राठौड़ पलाश जैन विनीत मनन जैन उपस्थित थे।