विधायक क्रिकेट ट्राफी स्पर्धा संपन्न

गंधवानी - जहेड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में फाइनल मुकाबले में प्रथम पुरस्कार हमारे छेत्रिय विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय उमंग जी सिंघार जी की ओर से 31000 रु व द्वितीय पुरुस्कार 15000रु जनपद अध्यक्ष कमला जी धारवे तृतीय पुरुस्कार महेंद्र जी कन्नौज 5500 रु वितरित किये फाइनल मुकाबले में कोसदना टीम ने जहेड़ी को हराकर प्रथम स्थान पर रहे जहेड़ी द्वितीय स्थान पर व मनावर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया माननीय विधायक जी की ओर से किसान कांग्रेस अध्यक्ष आशिक जी खान जनपद अध्यक्ष कमला जी धारवे महेश जोशी प्रभु डामोर पूर्व सरपंच कालू जी दीपक धारवे जी लखन काग जी राकेश भायल जी उपस्तिथ रहे